पानीपत, 13 दिसंबर (एस)
भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को प्रदेशाध्यक्ष रतन मान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तीन कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर चलाये गये किसान आंदोलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि राष्ट्रीय किसान नेतृत्व के आह्वान पर 14 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक किसान धरना देंगे व अनशन रखेंगे।
इसके बाद स्थानीय अधिकारियों को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को ज्ञापन सौंप जाएगा। मान ने बताया की बैठक में फैसला लिया गया है
कि उत्तर हरियाणा के पानीपत, सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला और कैथल जिलों के किसान भाकियू के मुख्यालय किसान भवन पानीपत में धरना देंगे व अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि भाकियू के सभी पदाधिकारी व सदस्य पूरी तरह से अनुशासन मे रहकर शांतिपूर्वक ढंग से धरना देंगे और अनशन पर बैठेंगे।
बैठक में प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, अंबाला मंडल अध्यक्ष नरपत राणा, कानूनी सलाहाकार ब्रहम सिंह दहिया, कुलदीप बलाना पानीपत, बलजीत जैनपुर कुरूक्षेत्र, यशपाल राणा करनाल, बृजपाल राणा पंचकूला, विक्रम राणा अंबाला, रिसाल सिंह कैथल, पूर्व प्रधान जयकरण कादियान, रिशीपाल नांदल, बलजीत राठी, बिंटू मलिक, तेजपाल ऊझा आदि मौजूद रहे।
भूख-हड़ताल में शामिल होगी सर्वजातीय सर्वखाप
कैथल (हप्र) : भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 14 दिसंबर को जिला सचिवालय पर की जाने वाली भूख हड़ताल में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत बढ़ चढ़कर भाग लेगी। यह निर्णय सर्वजात सर्वखाप महापंचायत की जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया जोकि जिला प्रधान भरत सिंह बैनीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए रोशन पाडला, प्रधान जाट धर्मशाला, सोहन सिंह खाप उप प्रधान व सचिव संदीप भाल माणस ने सरकार को चेताया की वो हठधर्मिता त्याग कर तीनों काले कानूनों को रद्द करे व देश में अमन चैन का माहौल बहाल करे। अन्यथा यह आंदोलन बीजेपी सरकार का सुपड़ा साफ कर देगा।
खाप नेता ईशम सिंह तंवर, दरबारा सिंह नैन व जगत सिंह पुनिया ने बताया कि सर्वजात सर्वखाप महापंचायत ने समाज के लोगों से अपील की है कि वो जियो सिम को पोर्ट करें, रिलायंस के पैट्रोल पंपों से तेल न डलवाएं।
किसान आंदोलन के पीछे अव्यवस्था फैलाने वाले लोग : गुर्जर
यमुनानगर (हप्र) : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि हरियाणा में 10 लाख के लगभग विद्यार्थी है, सभी का एक साथ कोरोना टेस्ट संभव नहीं हैै।
उन्होंने कहा कि जो भी विद्यार्थी स्कूल आएंगे वह अपनी स्वास्थ्य की जांच करवा कर आएंगे। अगर किसी में कोई लक्षण नजर आते हैं तो उसे वापस भेजा जाएगा।
यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा किसान आंदोलन में कुछ लोग अपने हिसाब से आंदोलन को चला रहे हैं।
यह लोग देश में अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश का संविधान बनने के बाद उसमें 100 से अधिक बार संशोधन हुए। इसी तरह कृषि कानून में भी कोई कमी है तो उसमें संशोधन हो सकता है। कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि न तो एमएसपी खत्म की जा सकती है न ही अनाज मंडी।
गुर्जर ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के किसान देशभक्त है और धीरे-धीरे यह बात उनकी समझ में आ रही है।
गुर्जर ने दावा किया कि हरियाणा में पिछले 5 नगर निगम चुनाव में सभी पांच मेयर भाजपा के जीत कर आए थे। इस बार भी सभी चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे।
‘उद्योगपतियों की चिंता छोड़ किसानों की चिंता करें पीएम’
बाबैन (निस) : हलका लाडवा के विधायक चौ. मेवा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्योगपतियों की चिंता को छोड़कर देश के अन्नदाता किसान की चिंता करनी चाहिए।
सर्दी के मौसम में देश का अन्नदाता किसान लगातार 18 दिन सड़क पर बैठ कर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता का त्याग कर किसानों की मांग को स्वीकार करते हुए तीनों कृषि काले कानूनों को रद्द करे ताकि देश का किसान खुशहाल रह सकें। इस मौके पर प्रधान जयपाल पांचाल, गुरप्रताप सिंह, जसबीर सिंह, गुरिन्द्र सिंह, रामपाल, जगमाल सिंह, गुरपेज सिंह, जयपाल पांचाल, नसीब सिंह आदि मौजूद रहे।
वहीं, हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी की नेता चित्रा सरवारा ने कहा कि कड़ाके की सर्दी को देखते हुए प्रधानमंत्री तुरंत सत्र बुलाकर लाए गये किसानों विरोधी कृषि काले कानूनों को रद्द करें।
‘आत्म निर्भर भारत पैकेज से मिलेगी आर्थिक मजबूती’
जगाधरी (निस) : वैश्विक महामारी कोरोना बीच कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत कृषि अवसंरचना कोष की खातिर करीब 100000 लाख करोड़ रुपये का आंवटन करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। तीन कृषि कानूनों के समर्थन में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने के कई कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार की योजनाएं किसानों के लिए संबल बन रही हैं। कंवरपाल ने कहा तीन कृषि कानूनों से कृषि क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। खेती किसानी में निजी निवेश होने से तेज गति से विकास होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसानों की तरक्की अच्छी नहीं लगती। उन्होंने कहा कि अब किसानों की पहुंच अत्याधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी, कृषि उपकरण व उन्नत खाद बीज तक होगी।
सिरसा से टीकरी बॉर्डर भेजे खाद्य सामग्री से भरे ट्रक
सिरसा (निस) : स्व. श्रीमती रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल किसानों की मदद के लिए दो ट्रक व एक पिकअप भरकर खाद्यान्न व अन्य आवश्यक संसाधन टीकरी बॉर्डर के लिए रवाना किए।
ट्रस्ट व शहर के अनेक सामाजिक लोगों की मदद से अनाजमंडी सिरसा से रवाना किए गए इस ट्रक में आलू, प्याज, मटर, गोभी, गाजर आदि सब्जियों के साथ-साथ बिस्कुट, भुजिया, सूखा दूध, चीनी, चायपत्ती, गुड़, नमक, मिर्च, हलदी, धनिया व कंबल आदि खाद्यान्न व संसाधन उपलब्ध हैं। वहीं, जिला के गांव नारायणखेड़ा के ग्रामीण भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं। ग्रामीणों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा की अगुवाई में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कृषि कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की मांग की।