सोनीपत, 9 मार्च (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने शंभू दयाल मॉडर्न स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में पहुंचकर स्वयंसेवकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही देश के भविष्य की नींव है। युवाओं के इस तरह के शिविरों में शामिल होने से परस्पर सहयोग और राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है। प्रदेश के 9 जिलों से पहुंचे स्वयंसेवकों से संवाद करते हुए मेयर ने उन्हें अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि यही उम्र है जहां से भविष्य के लिए अहम फैसले लेने की शुरूआत करते हैं। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी स्वयं सेवकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र नरवाल ने कहा कि अगर किसी भी सरकारी स्कूल में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो वो उनसे किसी भी समय मिल सकते है। इस अवसर पर संयोजक नरेश सरोहा, राजेंद्र सिंह, शशि मेहता, सौरभ शर्मा, कुलदीप वत्स और जुगल ज्योति आदि मौजूद रहे।