सोनीपत, 9 अगस्त (निस)
विधायक सुरेंद्र पंवार की अगुवाई में अंबेडकर पार्क, बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च निकाला। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि 9 अगस्त 1942 भारत के स्वाधीनता संग्राम का एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरु समेत अन्य नेताओं के नेतृत्व में अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन चलाया गया था। आज भाजपा सरकार भी ब्रिटिश हुकूमत की तरह आम जनता पर महंगाई और तानाशाही का अत्याचार कर रही है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेयर निखिल मदान ने कहा कि कोरोना महामारी के वक्त जब देश में आम लोगों की जानें जा रही थीं तब भाजपा सरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पेगासस सॉफ्टवेयर से जासूसी करने में व्यस्त थी। इससे पता चलता है कि सरकार की क्या प्राथमिकता है। सरकार को तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर किसानों की मांगें को मानना चाहिये। प्रदर्शन में सुरेंद्र छिक्कारा, बिजेंद्र आंतिल, राजेश कौशिक, हरिप्रकाश मंडल, संजीव दहिया, मनोज रिढाऊ, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, बिजेंद्र मलिक, सूर्या दहिया, राजीव सरोहा, मुकेश सैनी,नीलकंठ मुखीजा, ललित पंवार मौजूद रहे।