कुरुक्षेत्र, 17 फरवरी (हप्र)
आज निर्माण कार्य मजदूर-मिस्त्री यूनियन की जिला इकाई कुरुक्षेत्र ने भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में लगे हुए श्रमिकों की समस्याओं व मांगों को लेकर स्थानीय नया बस अड्डा से लघु सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन किया। जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया और जिला उपायुक्त कुरुक्षेत्र की मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
आज के धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान चांदी राम ने की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन के प्रधान करनैल सिंह ने कहा कि हरियाणा में सन् 2007 में बीओसीडब्ल्यू वेलफेयर बोर्ड का गठन किया गया था। श्रमिकों को उक्त बोर्ड से कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता था, परंतु खट्टर सरकार ने लाभ देने की प्रक्रिया को इतना जटिल कर दिया है कि अब श्रमिकों की बहुसंख्या उक्त बोर्ड से मिलने वाले सभी लाभों से वंचित हो गई है।
यूनियन के जिला प्रधान चांदी राम ने कहा कि निर्माण कार्य श्रमिकों के हित में बने उक्त कानून के अनुसार श्रमिकों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं। उन्होंने मांग की कि कुरुक्षेत्र शहर के थीम पार्क में लेबर चैक की जगह सुनिश्चित की जाए और वहां शैड, नाइट शैल्टर, पीने के पानी, शौचालय व फर्स्ट एड की व्यवस्था की जाए।
मैकेनिकल वर्कर्स ने दिया धरना
करनाल (हप्र) : हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने आज जिला सचिवालय के सामने धरना दिया और इसके बाद प्रदर्शन करते कर्मचारी जिला सचिवालय पहुंचे। धरने को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान कृष्ण शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा की जा रही लोक निर्माण विभाग के तीनों विभागों के फील्ड कर्मचारियों की मांगों की पूर्ण रूप से अनदेखी के विरोध में 14 मार्च को करनाल में राज्यस्तरीय रैली करके मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जन स्वास्थ्य विभाग से जलापूर्ति पंचायतों व नगर निगम को देकर, सिंचाई व भवन एवं सड़क विभाग के सभी कार्य ठेके के माध्यम से देखकर तीनों विभागों को खत्म करने का प्रयास कर रही है। संगठन सरकार को जगाने के लिए 17 18 व 19 फरवरी को जिला उपायुक्त के कार्यालय के समक्ष अलग-अलग जिले धरने देकर मांगों का ज्ञापन देकर सरकार को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अपील की है कि मांगों के हल के लिए तुरंत वार्ता के लिए आमंत्रित किया जाए । धरने को सम्बोधित करने वालों में मुख्य रूप से रंगलाल संधू, सूबे सिंह सिंह, राममेहर, अंकित, जसपाल राणा, कर्मवीर शर्मा, ओमप्रकाश माटा, हुसनलाल, चांदराम, रामप्रसाद शर्मा, लक्ष्मण नेगी, रोहताश खोखर, सुरेश कुमार व शिव कुमार शामिल रहे।