हिसार, 15 मार्च (हप्र)
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे प्रथम वर्ष के एक छात्र ने सोमवार की दोपहर बाद हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक छात्र की पहचान यमुनागर के जगाधीर निवासी आशीष के रूप में हुई है जिसने आत्महत्या से पूर्व सुसाइड नोट भी लिखा है जो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि सुसाइड नोट में उसने मानसिक परेशानी के चलते यह कदम उठाए जाने की बात कही है।
पुलिस ने बताया कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। आशीष अपने बैच का टॉपर था। एक रूम में दो स्टूडेंट्स रहते हैं। आशीष का सहपाठी भी एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है। सोमवार को दोनों का प्रैक्टिकल एग्जाम था। आशीष ने अपने रूम मेट को प्रैक्टिकल के लिए यह कहकर पहले भेज दिया था कि तू चल, मैं आ रहा हूं। उसके जाने के बाद आशीष ने रूम अंदर से बंद करके पंख के हुक से फंदा बनाकर जान दे दी। एग्जाम देकर स्टूडेंट्स वापस लौटे। बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुला तो किसी ने रोशनदान से झांककर देखा कि आशीष फंदे से लटक रहा था। मामले की सूचना तुरंत मेडिकल कॉलेज प्रशासन तथा पुलिस को दी गई। उसे तुरंत एमरजेंसी कक्ष में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अग्रोहा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों ने अभी तक इस बारे में कोई बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। संभवतया मंगलवार को उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।