नारनौल, 12 मई (हप्र)
सिंघानिया यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पचेरी बड़ी व मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में 14 व 15 मई को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सिंघानिया हॉस्पिटल में लगाया जाएगा।
इस संबंध में डॉ. पवन त्रिपाठी व हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. अंजू तंवर ने बताया कि सिंघानिया यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। इसमें मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके तनेजा, जनरल फिजिशियन डॉ. राहुल यादव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र कौशिक व सिंघानिया हॉस्पिटल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू तंवर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय अग्रवाल, जनरल सर्जन डॉ. केएल गुप्ता, होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. नीरज मालवीय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनन्द तोमर, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार, डॉ. वीरेन्द्र आर्य, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, डॉ. दीपक सिंह व डॉ. संजीव तंवर मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाई देंगे। शिविर में सीटी स्कैन, एक्स-रे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, बीपी, शुगर, एचबी, दांत व आंखों से संबंधित सभी प्रकार की नि:शुल्क जांच की जाएगी।