रेवाड़ी (हप्र) : गांव भाड़ावास निवासी हिंदी के साहित्यकार रत्नकुमार सांभरिया को उनके उपन्यास ‘सांप’ के लिए राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर ने वर्ष 2023-2024 का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार प्रदान किया है। चुरू में आयोजित समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 75 हजार रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र मिला। आवाज फाउंडेशन हरियाणा के फाउंडर चेयरमैन एवं पूर्व राजदूत आजाद सिंह तूर, बलवान सिंह रंगा, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र रंगा लिसानिया, सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया निमोठ, रोशनी देवी, भगत सिंह सांभरिया, मैनेजर रामानंद, बाबूलाल नारनौलिया, होशियार सिंह सीहा, कप्तान बलबीर सिंह, राम सिंह, ठेकेदार रामेश्वर जैनाबाद, मनोहर लाल कंवाली आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।