भिवानी, 24 फरवरी (हप्र)
ज़िले के फार्मासिस्ट पदनाम व पदोन्नति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को ईएसआई स्वास्थ्य संरक्षण विभाग में कार्यरत फार्मासिस्टों ने भी अपने मान व सम्मान को स्वास्थ्य विभाग की तरह पदनाम व पदोन्नति की मांग को लेकर ईएसआई के सिविल सर्जन डॉ. राहुल दीवान के माध्यम से निदेशक डॉ. अनिल मलिक के नाम ज्ञापन भेजा है। सरकार सभी कर्मचारियों का उत्पीड़न करने पर उतारू है। इससे पहले उन्होंने यहां स्थानीय ईएसआई अस्पताल प्रांगण में बैठक का आयोजन कर सरकार के इस गैर जिम्मेदाना रवैये पर विरोध जताया। राज्य प्रधान अजमेर सिंह ने कहा कि वे उक्त मांग को लेकर पहले ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन उनकी ये समस्या हल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वो वेतन बढ़वाने की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की तरह ईएसआई ने भी फार्मासिस्ट का पदनाम बदलकर फार्मेसी ऑफिसर करने और पदोन्नति करके सीनियर फार्मेसी ऑफिसर तथा चीफ फार्मेसी ऑफिसर करने की हमारी मांग है।