जींद, 13 जनवरी (हप्र)
कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कंडेला गांव में स्थित खाप के चबूतरे पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि 6 फरवरी को खाप की ओर से मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। राज्यपाल मलिक द्वारा खाप को कार्यक्रम के लिए अपनी सहमति प्रदान की जा चुकी है। खाप प्रवक्ता जगत सिंह रेढू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान-मजदूर के हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद की और उनके हितों की रक्षा की। उनका नागरिक अभिनंदन कंडेला खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर किया जाएगा। खाप के संरक्षक ईश्वर लोहचब एडवोकेट ने बताया कि बैठक में सम्मान-समारोह की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई। इस सम्मान समारोह में हरियाणा की सभी खाप पंचायतों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में रघुवीर भारद्वाज, रणधीर सिंह रेढू बोहतवाला, बिजेन्द्र शाहपुर, पूर्व सरपंच महाबीर कंडेला, राजबीर नंबरदार, पूर्व सरपंच कृष्ण मनोहरपुर, पंकज दालमवाला आदि मौजूद रहे।