पिहोवा (निस) :
लंबित मांगों के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन की ओर से खेल मंत्री संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन के जिला प्रधान वीरेंद्र हथीरा, सचिव अशोक, शमशेर सिंह मुर्तजापुर व सत्यवान ने बताया कि सरकार ने वीएलडीए कर्मचारियों की कई मांगों को स्वीकृत किया था, जिनमें बीएलईओ को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देनें, जोखिम भत्ता सहित अन्य मांगों को विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं आयुक्त द्वारा स्वीकृत किया गया था। इसके अलावा वीएलडीए का पदनाम बदलकर वैटरनरी लाइव स्टॉक एक्सटेंशन आफिसर करना, ग्रेड पे 4600 रुपए, डिप्लोमा वैटरनरी काउंसिल का गठन, वीएलडी डिप्लोमा कोर्स का नाम बदलकर डीवीएससी एंड एएच करना, सभी गौशालाओं में पशु औषधालय स्थापित करना इत्यादि मांगों को लेकर एसोसिएशन आंदोलनरत है।