जींद, 2 नवंबर (हप्र)
सृष्टि फाउंडेशन की ओर से 3 नवंबर को गायकी का सबसे बड़ा लाइव उत्सव सृष्टि संगीत संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शनिवार को फाउंडेशन के प्रवक्ता बलविंदर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शहर के जेपी गोल्ड होटल में सायं 5 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में कलाकार लता मंगेशकर, आशा भौंसले, मुकेश, किशोर कुमार तथा मोहम्मद रफी के सुपरहिट गीतों की पेशकश करेंगे। इस सुरीली शाम में ललिता रोहिला, आराधना शर्मा, वीणा भारद्वाज, मयंक बामन, मनोज भारद्वाज, निधि मिश्रा, राजीव सैनी, नरेश शर्मा, विनय अरोड़ा, सतीश कुमार, डा. क्यूटी, नीरज शर्मा, मीना सैनी तथा मनोज जाखड़ गायकी के उस्तादों के चुनिंदा नगमे सुना कर उनकी यादों को ताजा करेंगे। सृष्टि के संयोजक डा. विवेक सिंगला, प्रधान सुनील गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी पवन गर्ग तथा दर्शन गर्ग शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सृष्टि के संयोजक डा. विवेक सिंगला, प्रधान सुनील गर्ग, सचिव आशीष भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राजेश गर्ग, प्रवक्ता बलविंदर सिंह, अनिल सिंगला, अनिल मंगला, परमजीत सेठी, केपी सिंह, सुरेंद्र गर्ग, डा. सीमा रघुवंशी, महिला प्रमुख मंजू गर्ग तथा सृष्टि परिवार के सभी सदस्य तैयारियों में लगे हैं।