सोनीपत, 21 नवंबर(निस)
कुंडली बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों ने गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को जीटी रोड पर कुंडली बॉर्डर से केजीपी-केएमपी जीरो प्वाइंट तक नगर कीर्तन निकाला। इस दौरान निहंगों ने गतका खेला तो जत्थेबंदियों ने गुरु की शिक्षाओं को याद किया।
रविवार को कुंडली बॉर्डर पर निकाले गए नगर कीर्तन के दौरान यहां अलग ही छटा दिखाई दी। इस दौरान जगह-जगह गुरुबाणी, शबद कीर्तन व सिख गुरु गुरु नानक देव की जीवन गाथा का गुणगान होता रहा। नगर कीर्तन में पूरा हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान सिख युवाओं ने जहां व्यवस्था का जिम्मा संभाला तो, वहीं निहंग श्रद्धालुओं ने घोड़ों और तलवार के साथ करतब दिखाए। इस दौरान राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया। पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का की झांकी निकालकर सबकी भलाई की अरदास की गई। झांकी से न केवल एकता का परिचय दिया बल्कि भाईचारे की सीख भी दी गई। इस दौरान एक तरफ जहां सिख श्रद्धालु झांकी में शामिल रहे तो वहीं हरियाणा के युवाओं ने व्यवस्था का जिम्मा संभाला। नगर कीर्तन के दौरान भी लगातार भाईचारे का संदेश देते रहे।
निहंगों के करतब देखने को उमड़ी भीड़ : नगर कीर्तन में शामिल निहंगों ने जमकर बहादुरी व कौशल का प्रदर्शन किया। यहां घोड़ों पर करतब दिखाए गए तो तलवारबाजी के साथ जौहर दिखाए। निहंग जत्थेदार राजाराज सिंह ने बताया कि सिख कौम ने सदा दूसरों की सेवा के लिए कुर्बानी दी है। इस दौरान सिख श्रद्धालुओं में शामिल पंज प्यारों ने भी गुरु नानक देव के जयकारे लगाए। बॉर्डर पर ही बनाए गए गुरुद्वारे में सभी के कल्याण की अरदास की गई।