भिवानी, 13 नवंबर (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक डा. शिव शंकर भारद्वाज ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है। हमें आपस में मिलजुलकर इसे मनाना चाहिए। इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। इसी दिन भगवान श्रीरामचंद्र जी 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या आए थे, तब से लेकर आज तक हम सभी उनकी याद में इस पावन पर्व को मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव, प्रकाश का प्रतीक है और बुराई को दूर करता है। पटाखों से न केवल वायु प्रदूषण होता है अपितु ध्वनि प्रदूषण भी होता है, इससे हमंें सतर्क रहकर दिवाली मनानी चाहिये।
इस मौके पर जिला पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, राज कुमार सिंह, भीम सरपंच, राजवीर सैनी, पूर्व सरपंच राजेंद्र, नरेंद्र परमार, देवराज सिक्का, सुरेश अरोड़ा, निजी सचिव ललित शर्मा, संदीप खरकिया, कृष्ण प्रजापत, विनोद पांडे, शिव कुमार शास्त्री, मोहनदत्त, मोनिका अत्री, निशा, राज कुमार शर्मा, मंदीप सांगा, अंकेश सैनी, पियूष महता, बजरंग वाल्मीकि, प्रियकांत हालुवास, नवीन शर्मा, सुरेंद्र रंगा, अजय मामुका, संदीप निवादा, प्रेम मस्ता मौजूद रहे।
गांव आसौदा में हवन का आयोजन
बहादुरगढ़ (निस) : गांव आसौदा स्थित दादी सती मंदिर में हवन व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें समाजसेवी दिनेश कौशिक ने शिरकत की। उन्होंने हवन में आहूति दी और विधिवत रूप से पूजा कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने एक लाख 51 हजार रुपये का दान दादी सती मंदिर में शेड के निर्माण के लिए दिया। विक्रम भारद्वाज ने 11 हजार रुपये दान दिए। कार्यक्रम में दिनेश कौशिक के साथ बबलू कानोंदा, डा. जसवंत कुमार, महेंद्र वत्स, सतपाल भारद्वाज, विक्रम भारद्वाज, प्रेम सिंह, राजेश कौशिक, अभिमन्यु छिक्कारा, सोनू छिक्कारा, प्रवीन भारद्वाज मौजूद रहे।