भिवानी, 5 अगस्त (हप्र)
मिड डे मील के काम को ठेके पर देने के विरोध में सैकड़ों वर्कर्स ने भिवानी के मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा (सीटू) ने फैसला किया कि 9 अगस्त को दोबारा भिवानी के हूडा पार्क में बड़ी लामबंदी करेंगे।
मिड डे मील वर्कर्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव जय भगवान, यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष सरोज दुजाना ने कहा की भाजपा सरकार मिड डे मील वर्कर्स के छोटे से रोजगार को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पहले ही रोजगार का संकट खड़ा हो रखा है। सुप्रीम कोर्ट की हिदायत है कि ताजा बना भोजन ही बच्चों के लिए बेहतर है लेकिन केंद्रीय रसोई घर का निर्णय इन हिदायतों की अवहेलना है।
प्रदर्शन को सीटू नेता भीम सिंह, जनवादी महिला समिति नेता अनुराधा, यूनियन नेताओं चंद्र कलां, बिमला, उर्मिला, कैलाश, आदि ने भी संबोधित किया।
मांगा 7500 मानदेय
वर्कर्स ने मांग की कि मिड डे मील वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाए व इसे कम से कम 7500 किया जाए। वेतन 12 महीने मिले। रिटायरमेंट की उम्र 65 साल हो व कम से कम 2 लाख रुपए लाभ दिया जाए। यूनियन की जिला प्रधान सुदेश, सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने कहा कि वर्कर्स को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें 6-6 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। शिक्षा विभाग व सरकार वर्कर के भारी उपेक्षा कर रही है। साल भर से वर्दी भत्ते नही मिल रहे।