रेवाड़ी, 21 जनवरी (निस)
स्वास्थ्य विभाग ने गांव रतनथल में अवैध रूप से गर्भपात करने की आरोपी दाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे एमटीपी किट उपलब्ध कराने के आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को भी काबू किया है। दाई की पहचान गांव बहरामपुर निवासी रुकेश देवी व मेडिकल स्टोर संचालक विपिन के रूप में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि गांव बहरामपुर की रुकेश दाई हैं और अवैध रूप से गर्भपात कराती है। विभाग ने डिकॉय मरीज तैयार की गई। डिकॉय ने रुकेश से संपर्क किया तो उसने मरीज को पहले गांव गुड़ियान, फिर गांव बहरामपुर बुलाया। यहां से वह मरीज को गांव रतनथल स्थित एक घर में लेकर गई और गर्भपात के लिए तीन हजार रुपये मांगे। बाद में एक हजार रुपये में ही गर्भपात की दवा देने के लिए हां की। रुकेश ने एक हजार रुपये लेकर उसको खुली हुई छह गोलियां दे दी। डिकाय मरीज की तरफ से इशारा मिलते ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुकेश को काबू कर लिया और उससे दवाइयां बरामद की।
ऐसे हुई कार्रवाई
पूछताछ में दाई ने बताया कि वह गर्भपात कराने वाली दवा गुरावड़ा स्थित एक मेडिकल स्टोर से लेकर आती है। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रुकेश को एमटीपी किट खरीदने के लिए भेजा। जैसे ही उसे किट दी, वैसे ही मेडिलक स्टोर संचालक विपिन को धर दबोचा।