रतिया, 14 नवंबर (निस)
बृहस्पतिवार सुबह शहर की अनाज मंडी में झार की मशीन व ट्रैक्टर ट्राली के बीच फंसने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मंडी में प्रवासी मजदूर की मौत होने के पश्चात अन्य मजदूरों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मंडी के गेट बंद कर पूरी मंडी में ही काम बंद कर दिया।
हालांकि मजदूर प्रतिनिधियों ने प्रवासी मजदूर की मौत को लेकर ट्रैक्टर-ट्राली चालक पर ही लापरवाही का आरोप लगाते हुए देर शाम तक भी मजदूर का पोस्टमार्टम नहीं करवाया था और इसके साथ-साथ मजदूर प्रतिनिधि पीड़ित प्रवासी मजदूर के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग भी कर रहे थे। हालांकि मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने सरकार की योजना के तहत प्रवासी मजदूर के परिजनों को लाभ देने की बात कही थी, लेकिन मजदूर प्रतिनिधि मंडी के संबंधित दुकानदार के अलावा अन्य व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों से भी सहयोग की मांग कर रहे थे।
मंडी में मजदूरी करने वाले बिहार निवासी मुमताज अली ने बताया कि उसका भाई नजाम पुत्र सितार अली गांव जोखरण जिला अररिया, बिहार का रहने वाला था, जो रतिया अनाज मंडी की दुकान पर मजदूरी करता था। उन्होंने बताया कि आज सुबह जब वह धान की सफाई करने वाली मशीन के पास खड़ा था तो इसी दौरान ही मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने पीछे देखे बिना ही ट्राली को पीछे कर दिया, जिसके चलते उसका भाई दोनो के बीच में ही फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
मशीन व ट्रैक्टर ट्राली के बीच में फंसे मजदूर को लोगों ने ही बड़ी तत्परता से बाहर निकाला और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया दिया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
शहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि प्रवासी मजदूर की मौत के मामले में सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शाम तक मृतक मजदूर के परिजनों ने अपने बयान दर्ज नहीं करवाए थे, जिस कारण अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। जैसे ही मृतक मजदूर के परिजन बयान देंगे, उसके आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। समाचार लिखे जाने तक मृतक प्रवासी मजदूर के परिजनों ने बयान दर्ज नहीं करवाए थे।