पलवल, 4 जनवरी (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा ने आज पलवल में आरपार के आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि जन सेवाओं के किए जा रहे निजीकरण पर रोक लगाने सहित कर्मचारियों की अन्य मांगों का समाधान नहीं किया तो आंदोलन की अगली कड़ी में मंत्रियों के आवासों का घेराव किया जाएगा।
इससे पहले पुरानी पेंशन व डीए बहाली और रेगुलराइजेशन पालिसी बनने आदि मांगों को लेकर 12 जनवरी को डीसी आफिस का घेराव होगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष लांबा ने यह ऐलान सोमवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए किया। जिला प्रधान राजेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला सचिव योगेश शर्मा, बिजली कर्मचारी नेता जितेंद्र तेवतिया, मैकेनिकल वर्कर यूनियन नेता राकेश तंवर, बालकिशन, ब्लाक प्रधान राजकुमार डागर व उदयबीर सिंह आदि उपस्थित थे।
मीटिंग में किसानों के तीखे विरोध के बावजूद कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए संसद में जबरन पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों व बिजली संशोधन बिल 2020 के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का सहयोग एवं समर्थन करने का फैसला लिया गया। मीटिंग में 12 जनवरी को डीसी आफिस घेराव को सफल बनाने के लिए 5 जनवरी से सभी विभागों में गेट मीटिंग की जाएगी।