कैथल, 15 दिसंबर (हप्र)
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा है कि कलायत विधानसभा में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना और आंदोलन के कारण कुछ समय का अवरोध आया है, लेकिन अब विकास कार्यों में तेजी लाते हुए ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में आवागमन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गली-सडकों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। बुधवार को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने 2.45 करोड़ रुपए की राशि से जाखौली में रसमंगल तीर्थ के जीर्णोद्धार का लोकार्पण, 2 करोड़ 16 लाख रुपए की राशि से राजौंद से बीर बांगड़ा तक 2.70 किलोमीटर बनने वाली सड़क का शिलान्यास तथा राजौंद पालिका क्षेत्र में 40 लाख रुपए की राशि से बनने वाली प्रजापत चौपाल एवं 2 गलियों के निर्माण का शिलान्यास किया।