कैथल, 13 नवंबर (हप्र)
आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक डा. विजय कुमार चावला को मेल पर ऑनलाइन प्रशंसा पत्र भेजा है। यह पत्र भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय साक्षरता पर स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य डा. सैयद मतीन अहमद ने भेजा है। डॉ. सैयद मतीन अहमद ने अपने प्रशंसा पत्र में लिखा है कि डा. विजय चावला ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तथा विद्यालयी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के अनुसार विद्यार्थियों को हिंदी भाषायी दक्षताएं विकसित करने हेतु जो डिजिटल ई-कंटेंट तैयार किया है। वह अत्यंत सरल, रोचक व प्रभावशाली है। डॉ. विजय कुमार चावला ने हिंदी भाषा शिक्षण को रुचिकर एवं आनंदमयी बनाने के लिए अनेक हिंदी भाषायी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन खेल तैयार किए गए हैं।