रेवाड़ी, 4 नवंबर (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव जलियावास की पंचायत भूमि पर बने शिव मंदिर को शनिवार रात करीब 12 बजे गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ डाला। इसका खुलासा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से हुआ। इसमें एक आरोपी हथौड़ा लेकर मंदिर की ओर जाता दिखाई दे रहा है। आस्था पर हुई चोट को लेकर गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है। आरोपी गांव से फरार बताया जाता है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव जलियावास में गांव की महिलाओं के सामूहिक प्रयास से वर्ष 2019 में मंदिर की स्थापना व भगवान शिव की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। तभी से इस मंदिर में लोग पूजा-अर्चना कर रहे थे। महिलाएं दोपहर को भजन-कीर्तन करती थीं। शनिवार की रात तेज धमाकों के साथ मंदिर व शिव मूर्ति को शरारती तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया।
गांव के पूर्व सरपंच जसवंत सिंह ने कहा कि वह मंदिर के पास में ही रहता है। शनिवार रात 12 बजे धमाकों की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो मंदिर तोड़ दिया गया था और आरोपी फरार हो चुके थे। उन्होंने कहा कि रविवार को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को जब खंगाला गया तो उसमें एक आरोपी हथौड़ा लेकर जाता दिखाई दे रहा है। इन शरारती तत्वों ने पहले भी शिवलिंग को खंडित किया था और इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई थी। उन्होंने कहा कि आरोपी गांव से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गांव के रामनिवास, कृष्ण कुमार, बिमला देवी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों की पुनरावृत्ति न हो।
गांव की महिला सरपंच मीना देवी ने कहा कि कसौला थाने में केस दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस व सीआईए टीम मामले की जांच कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त कर रही है।