टोहाना, 23 जून (निस)
कस्बा भूना के अंर्तगत आने वाले गांव भूंदड़ा में एक 40 वर्ष पुरानी गुरुद्वारा साहिब की इमारत का गुबंद अचानक गिर जाने से एक राज मिस्त्री की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। हालांकि हादसे से चंद मिनट पहले खाना-खानेके लिए बाहर आए चार अन्य मजदूर-मिस्त्री बच गये। मलबे के नीचे दबे कारीगर को निकालने के लिए तुंरत दर्जनों जेशीबी मशीनों को राहत कार्य के लिए लगाया गया, पुलिस प्रशासन को सुचना दी गई, एम्बूलेंस का बुलाया गया। दो घंटे की कड़ी मशकत के बाद राजमिस्त्री को निकला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार गांव भूंदड़ा के श्री गुरुद्वारा साहिब की बिल्डिंग के निचले हिस्से की दीवारों पर टाइलें लगाने का काम चल रहा था। राजस्थान के जिला झुंझुनू के मूल निवासी कारीगर अशोक कुमार (43), गांव चिम्मों निवासी राजू सिंह (27), भूंदड़ा निवासी रणजीत सिंह, लहरिया निवासी सचिन कुमार (25) व कुलां निवासी मुकेश कुमार (36) काम कर रहे थे। बाकि मिस्त्री व मजदूर खाना-खाने के लिए इमारत से बाहर आ गए थे लेकिन अशोक कुमार एक टाइल लगाने की बात कहकर कुछ मिनटों के लिए वहीं रुक गया। अचानक इमारत के ऊपरी हिस्से में बना गुंबद भरभराकर गिरने से अशोक कुमार मलबे के नीचे दब गया। जब तक उसे निकाला गया तब तक इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों के बयान पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक की पत्नी, माता-पिता को दे दी है। इस अवसर पर मौजूद बीडीपीओ नरेंद्र सिंह, एसईपीओ सुरेंद्र सिंह कुंडू, नायब तहसीलदार विकास कुमार, डॉ अंकित कुमार, थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया है उनके बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।