अम्बाला शहर (हप्र)
गुरुनानक देव प्रकाश पर्व के अवसर पर शहर विधायक असीम गोयल ने गुरु घरों में जाकर शीश नवाया। विधायक सबसे पहले मनाली हाउस में स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे और शीश नवाकर शहर वासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। साथ ही सभी से गुरु नानक देव की शिक्षाओं को जीवन में धारण करने का आह्वान किया। इसके पश्चात विधायक असीम गोयल बकरा मंडी अम्बाला शहर में स्थित भाठ सिंह गुरुद्वारे में पहुंचे जहां पहुंचने पर गुरुद्वारा कमेटी ने विधायक का पुष्पगुच्छ देकर कर स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक ऐतिहासिक श्री मंजी साहिब गुरुद्वारा में पहुंचे। विधायक असीम गोयल ने यहां पर लाइन में लगकर श्री गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया व प्रसादा लिया। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी ने विधायक असीम गोयल को सरोपा देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सदा क्रोध, मोह, अहं, काम जैसे अवगुणों को त्याग कर दया, धीरज, सच, संतोष जैसे सदगुणों को अपनाने का संदेश दिया करते थे। इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य टीपी सिंह, गुलजार सिंह, सुंदर ढींगरा, पूर्व मेयर रमेश मल, पार्षद हितेश जैन, मंजीत सिंह, मोहन सिंह धुरकड़ा, भूपेंद्र सिंह, राजेश गोयल, अनिल गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
70 ने किया रक्तदान
विधायक असीम गोयल ने श्री मंजी साहिब गुरुद्वारा में श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सेवा सोसाइटी व हेमकुंड साहिब यात्रा जत्था द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सहयोग से आयोजित निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर में भाग लिया। 70 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य टीपी सिंह, हरिंदर सिंह, सुमित खुराना, कवलदीप सिंह, बिंदु बिंद्रा, भूपेंद्र सिंह चड्डा, मंजीत सिंह प्रधान, मोहन सिंह, मोहिंद्र सिंह, मनीष कुमार, अमरजीत सिंह बिंद्रा, सुंदर ढींगरा, रमेश मल, हितेश जैन, हरनीत सिंह मौजूद रहे।