सोनीपत, 26 दिसंबर (निस)
विधायक सुरेंद्र पंवार ने सर्दी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए शनि मंदिर के पास स्थित रैन बसेरे में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर पाया कि सोलर सिस्टम खराब होने की वजह से रैन बसेरे में रहने वाले लोग ठंडे पानी में स्नान करने को मजबूर हैं।
इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए निगम अधिकारियों को तुरंत सोलर सिस्टम ठीक करवाने व स्थाई तौर पर एक सफाई कर्मचारी बसेरे में नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। विधायक पंवार ने मौके पर अधिकारियों को कहा कि रैन बसेरे में पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए।
विधायक ने रैन बसेरे का रजिस्टर चेक किया व बसेरे में रहने वाले व्यक्तियों से खान-पान व व्यस्थाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बसेरे में एक सफाई कर्मचारी की स्थाई तौर पर नियुक्ति की जाए।
इस दौरान अनिल सीटू गुप्ता, राजेश दहिया, मनीष, अंकेश, मुकेश, जोगिंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।