गन्नौर (सोनीपत), 29 अक्तूबर (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने मंगलवार को बेगा रोड स्थित सुकून स्पेशल स्कूल में विशेष बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया और उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने सभी बच्चों को मिठाई खिलाने के साथ उपहार भी दिए। विधायक ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की, बच्चों ने भी कई तरह की एक्टिविटी कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि बच्चों की परफॉर्मेंस देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वे विशेष बच्चे हैं। सभी में पूरी ऊर्जा, जोश और मुस्कान के साथ नृत्य किया और उत्सव का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष बच्चों को खुशियां देना है ताकि वे भी दिवाली की खुशी वैसे ही महसूस कर सकें जैसे अन्य सभी लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों को अपने परिवार के अलावा ऐसे लोगों के साथ भी त्योहार मनाएं जो असहाय एवं अपनों से दूर हैं। त्योहार की खुशियों में सभी को शामिल करें। इस अवसर पर स्कूल संचालक नेहा, पूजा, नवीन, कृष्ण, राकेश आदि मौजूद रहे।
निकाली जन चेतना संदेश यात्रा
भारत विकास परिषद व नव ज्योति शिक्षा सदन, भांवर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शहर में जन चेतना संदेश यात्रा निकाली गई। इसमें स्कूली बच्चों ने अलग-अलग लिखे स्लोगन के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली लहरी सिंह पार्क से शुरू होकर नमस्ते चौक पर समापन हुआ। रैली के समापन अवसर पर सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने चेतना संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों से कहा कि हम यदि अपने आसपास साफ-सफाई रखते हैं, तो हमारा मन अच्छा रहता है और दूसरा हम बीमारियों से भी बचे रहते हैं। इस अवसर पर राजेंद्र कौशिक, शकुंतला, कृष्ण जिंदल, सुभाष सरोहा, मनीषा जैन आदि मौजूद रहे।