गन्नौर (सोनीपत), 12 नवंबर (हप्र)
समालखा के चुलकाना धाम में मंगलवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी पर श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। गन्नौर से द्वादशी संकीर्तन मंडल की ओर से चुलकाना धाम तक 7वीं पैदल निशान यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु हाथों में श्री श्याम का ध्वज लेकर शामिल हुए। पूरा शहर उत्सव के रंग में रंगा हुआ नजर आया।
इससे पहले रेलवे रोड पर शिव पार्क से निशान यात्रा का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने किया। आयोजकों ने विधायक को श्याम बाबा की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। आयोजकों ने बताया कि बुधवार को द्वादशी संकीर्तन एवं भंडारा का आयोजन होगा।
जिसमें वृंदावन धाम से आकाश आनंदी, दिल्ली से मनन्त माही भजनों से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगी। संकीर्तन के बाद भंडारा लगाया जाएगा।
विधायक कादियान ने कहा कि भारतीय परंपरा में हर एक कार्य भगवान की आराधना से शुरू किया जाता है। भारत की भूमि पर ऋषि मुनियों ने तप किया है और हमें वैदिक परंपरा दी है।
वर्तमान समय में श्री श्याम बाबा की महिमा का बखान प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रहा है। उन्होंने कहा कि द्वादशी संकीर्तन मंडल की ओर से संकीर्तन व निशान यात्रा का आयोजन करवाना सराहनीय कार्य है, जिससे भक्तों को भगवान की आराधना करने का मौका मिला है।
इस अवसर पर अंकित मल्होत्रा, अंशुल जिंदल, महेंद्र वत्स, सुनील दीवान, रजत मित्तल, सोनू गोस्वामी, प्रवीन गर्ग, तेजू धनखड़, सन्नी बजाज, सुरेंद्र जाग्या, हरीश मदान, तरुण चुघ प्रवेश मदान आदि मौजूद रहे।