जींद (जुलाना), 1 अगस्त (हप्र)
भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बृहस्पतिवार को जींद की नयी अनाजमंडी में करीब तीन करोड़ सात लाख रुपये की लागत बने दो शैडों का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त यहां विधायक द्वारा एफएस गोदाम की स्पेशल रिपेयर (51 लाख), 36.02 लाख की लागत से गोदाम के निकट खाली जमीन पर ब्लॉक लगाने, पार्किंग व्यवस्था के लिए 148.48 लाख रुपये के कार्य का शुभारंभ करवाया। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान करने के लिए वचनबद्ध है। फसल खराबे का मुआवजा हो या फिर खाद, बीज को लेकर आनी वाली समस्याएं, सरकार ने हर समस्या का तय समय में समाधान किया है। जींद की अनाज मंडी में जो दो शैड थे, वो काफी जर्जर हो चुके थे। ऐसे में यहां नए शैडों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आढ़तियों तथा किसानों ने उनसे मिल कर नए शैड के निर्माण को लेकर मांग की थी। जिस पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के संज्ञान में मामला लाया था। अब नई अनाज मंडी में 3.07 करोड़ की लागत से दोनों शैडों का निर्माण कार्य पूरा हुआ, जिनका आज लोकार्पण किया गया है।