रतिया, 24 फरवरी (निस)
रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने शनिवार को 185 करोड़ रुपए से बनने वाली 65.51 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क पंजाब सीमा के ब्राह्मणवाला से रतिया, फतेहाबाद होते हुए भट्टू व भादरा राजस्थान सीमा तक बनेगी। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि इस सड़क निर्माण के तहत पूरी सड़क 23 फुट से बढ़ाकर 33 फुट चौड़ी की जाएगी। शहर के लोगों की बहुत पुरानी मांग को देखते हुए इस सड़क को रतिया शहर में घग्गर नदी के पुल से लेकर से गांवड़ सिटी तक फोर लाइन बनाया जाएगा, इसी तरह फतेहाबाद, और भट्टू शहरों के बीच जहां से यह सड़क गुजरेगी वहां भी फोर लाइन बनाई जाएगी। रतिया से टोहना रोड़ बनाने के लिए भी लगभग 100 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर हो गया है और रतिया में बाइपास के लिए सीएम ने टोहाना में 500 करोड़ की घोषणा की है व विधानसभा क्षेत्र के 19 गांवों में सड़कों के लिए 23.28 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत हुई है जिन पर मार्च के अंत में काम शुरू हो जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मेहता, पंचायत समिति चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता, सुखविंद्र गोयल, नपा वाइस चेयरमैन जोगिंद्र नंदा, लोक निर्माण विभाग से कार्यकारी अभियंता के सी कंबोज आदि मौजूद थे।