बहादुरगढ़, 9 नवंबर (निस)
विधायक राजेश जून ने शनिवार को हलके के गांव सराय औरंगाबाद, टांडाहेड़ी, मांडोठी, डाबोदा व मेहंदीपुर का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया। उनका यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने पगड़ी बांधकर सम्मान किया। विधायक राजेश जून ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बहादुरगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए भेजी गई सवा करोड़ रुपए की ग्रांट में से उक्त पांचों गांव को 10-10 लाख रुपए गांव में विकास कार्य करवाने के लिए देने की घोषणा की।
विधायक राजेश जून ने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने बहादुरगढ़ विधानसभा से रिकार्ड मतों से जीताकर इतिहास बनाने का काम किया है। उसी तरह मैं और मेरा परिवार सदैव आप लोगों के बीच रहकर आप लोगों की सेवा करने के साथ-साथ विकास कार्यों के माध्यम से बदहाल बहादुरगढ़ को ग्रेटर बहादुरगढ़ बनाने का काम करेंगे। विधायक राजेश जून ने ग्राम वासियों से कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आप लोगों ने मुझे गांव की मौजूदा समस्याओं से अवगत कराया था। अब विधायक बनने के बाद उन समस्याओं का समाधान करवाने का कार्य करेंगे। विधायक राजेश जून ने कहा कि 13 नवंबर से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और वे 12 नवंबर को ही बहादुरगढ़ हलके की पेयजल, सीवरेज, शिक्षा, स्वास्थ्य, टूटी सड़कों सहित अन्य सभी मौजूदा समस्याओं के समाधान व विकास की योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपेंगे।