सीवन, 14 जून (निस)
21 जून को मनाये जाने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सौ से अधिक लोगों ने योग शिविर में भाग लिया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. संदीप मेहता होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी सीवन, डॉ. जितेंद्र गिल आयुर्वेद अधिकारी सिविल हास्पिटल कैथल, स्कूल के प्रिंसिपल सतीश कक्कड़, स्वस्थ्य विभाग से भारत भूषण व जोगिन्दर सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान डॉ. विनोद गुप्ता ने साधकों को योग क्रियाएं करवाते हुए कहा कि योग के नियमित अभ्यास से असाध्य रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है। शिविर के दौरान नाड़ी शोधन में कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम, शीतली प्राणायाम करवाते हुए बताया कि इनके निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को तनाव से छुटकारा मिलता है, शरीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ व सजग होता है।
इस मौके पर बीडीपीओ कार्यालय से पवन कुमार,सतीश जेई, विनोद स्टेनो, ग्राम सचिव विनोद, संदीप, बहादुर सैनी, पूर्ण चंद सैनी, अंजली, भारती सलूजा, भजनलाल, सोनिया गर्ग, सुरेश कुमार, किटी, धर्मपाल व सुदेश कुमारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।