जगाधरी, 17 जून (निस)
बरसात का सीजन शुरू होने से पहले ही डेंगू व मलेरिया पर रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड़ में आ गया है। अभियान के तहत अब स्वास्थ्य विभाग ने एक और अभियान चलाया है। मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर्स टीमें महीने के दो आखिरी शुक्रवार को अपना ध्यान सरकारी दफ्तरों पर रखेंगी। ये टीमें दफ्तरों के कूलर, छतों पर रखे पुराने सामान को जांचेंगी। इनमें मच्छर का लारवा मिलने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की डीएमओ डा. सुशीला सैनी का कहना है कि अप्रैल से लेकर अब तक एक भी केस मलेरिया व डेंगू का नहीं मिला है। रेपिड़ फीवर सर्वे के तहत अप्रैल माह में 5350, मई में 4285 व जून माह में 5288 रक्त नमूनों की स्लाइडें तैयार की गई। अब तक दो लाख 15 हजार 34 घरों का सर्वे किया जा चुका है। 197 लोगों को इनके यहां पर लारवा मिलने पर नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। रेपिड फीसर सर्वे अक्तूबर तक चलेगा।