जींद, 27 सितंबर (हप्र)
जिले के जुलाना, जींद, सफीदों, उचाना कलां और नरवाना विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है। 2 अक्तूबर तक इनके निवास स्थान पर जाकर वोट डलवाने की प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जो मतदाता वोट डालने के लिए बूथ पर जाने मे असमर्थ हैं, या घर से ही मतदान करने के इच्छुक हैं,, उनके लिए निर्वाचन आयोग ने घर से ही होम वोटिंग करवाने की सहूलियत प्रदान की है। इसके लिए उम्रदराज और दिव्यांग मतदाताओं से जिला में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फार्म 12डी भरवाया गया था। जिले के विधानसभा क्षेत्रों में 12460 बुजुर्ग और 5437 दिव्यांग नागरिकों को बीएलओ द्वारा ये फार्म दिए गए थे। बाद में इनमें से 337 बुजुर्ग और 163 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोट डालने की सहमति प्रकट की। इनमें से 333 बुजुर्ग और 60 दिव्यांगजन के फार्म स्वीकार किए गए हैं। जुलाना में 27, सफीदों में 37, जींद में 40, उचाना कलां में 154 और नरवाना में 135 वोट घर जाकर डलवाए जाएंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर स्वीप गतिविधियां निरंतर चल रही हैं।