कुरुक्षेत्र (हप्र) :
मेजर नितिन गीता निकेतन विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुंदरपुर में बुधवार को मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सोमदत्त ने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए भावी पीढ़ी का निर्माण करें। अभिभावक प्रतिनिधि अरविंद तायल ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के महत्व के बारे में भी जानकारी दें। मातृ भारती की सदस्य श्रीमती राजबाला ने कहा कि यदि हम बच्चों के सामने प्रेरणा स्रोत बनकर खड़े होते हैं तो बच्चे भी अच्छे बनते हैं। विद्यालय आचार्या कंचन शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से संयुक्त परिवार बनाए रखने का संदेश दिया। बच्चों ने माता-पिता का पूजन कर उन्हें माला पहनाई व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।