कैथल (हप्र) : राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मातृ पितृ दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों को मातृ- पितृ मानकर उनका फूल माला, दीपक और प्रसाद आदि के साथ पूजन किया। जिस तरह से हम भगवान का पूजन करने के बाद परिक्रमा करते हैं उसी प्रकार शिक्षक रूपी अध्यापकों की भी विद्यार्थियों द्वारा परिक्रमा की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनू ने इस अवसर पर बच्चों को बताया कि मातृ -पितृ दिवस 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह सिर्फ वैलेंटाइन डे नहीं बल्कि माता-पिता से प्यार जताने का दिन होता है। इस दिन देश भर में मातृ पितृ पूजन दिवस पर स्कूल, कॉलेज में विशेष आयोजन किए जाते हैं जिससे भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।