कैथल, 22 अगस्त (हप्र)
बाबू अनंत राम जनता कॉलेज कौल जिला कैथल के आंतरिक गुणवत्ता सुनश्चयन प्रकोष्ठ एवं ग्लोबल हिंदी-साहित्य शोध-संस्थान के संयुक्त तत्वावधान एवं उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रायोजित नई शिक्षा नीति-2020 विविध आयाम विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेेबिनार में डा. नीता खन्ना कुलपति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में भारत से अनेक विद्वानों सहित असंख्य साहित्य-प्रेमियों एवं शोधार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलबीर सिंह द्वारा और कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष एवं वेबिनार के संयोजक डॉ. ऋषिपाल द्वारा किया गया। मुख्य-अतिथि चौ. कंवर पाल गुर्जर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रत्येक स्कूल में प्राथमिक शिक्षा वहां की मातृभाषा में प्रदान की जाएगी।
मुख्य वक्ता डॉ. मारकंडेय आहूजा कुलपति गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति-2020 की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहली नीति है, जो जन-जन द्वारा अनुमोदित है। वेबिनार के मुख्य अध्यक्षा डॉ. नीता खन्ना कुलपति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कहा की नई शिक्षा नीति ज्ञान विज्ञान की आवश्यकताओं के अनुरूप है।