सोनीपत, 7 नवंबर (हप्र)
इंडियन पब्लिक स्कूल कांफ्रेंस द्वारा नाभा, पंजाब में आयोजित 59वीं आईपीएससी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई की लड़कियों की टीम ने 93 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा में 5 से 7 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में देशभर से 14 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में खेल स्कूल राई की लड़कियों की अंडर-19 वर्ग की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। 4 गुणा 400 मीटर रिले में सिमरन, सुनिधि, आरजू और गुंजन ने गोल्ड मेडल जीता। हैमर थ्रो में माही ने शानदार थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आरजू ने 400 मीटर बाधा दौड़ और खुशी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीते। शशि ने तिहरी कूद में गोल्ड व लंबी कूद में ब्रांज मेडल, आरजू ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड और 1500 मीटर रन में ब्रांज मेडल अपने नाम किये। वहीं यशदीप ने हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल जीता।
अंक तालिका के आधार पर मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई की टीम ने 93 अंकों के साथ चैंपियंस ट्राफी अपने नाम की। जबकि 66 अंकों के साथ डली कॉलेज, इंदौर दूसरे स्थान पर रही! खेल विश्वविद्यालय राई के कुलपति अशोक कुमार व खेल स्कूल राई की प्रधानाचार्य ने टीम और कोच दिलबाग सिंह को फोन पर बधाई दी।