टोहाना (निस) :
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अमले के कलाकारों द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत आमजन को बरसाती पानी संचयन व जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अमले के कलाकारों ने गांव धारनिया, बनगांव, हरिपुरा, दरियापुर, खैरातीखेड़ा, सरवरपुर आदि गांवों में ग्रामीणों को जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने गीतों, रागनियों, भजनों इत्यादि के माध्यम से सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया। जागरूकता वाहन से लोगों को जल के महत्व से अवगत करवाया जा रहा है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव साधनवास में जल संरक्षण पर आंगनबाड़ी वर्कर व किशोरी बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। जल संरक्षण के प्रति नाटक के माध्यम से जागरूक किया व वर्षा जल संग्रहित करने की जानकारी दी गई। आयोजन सुपरवाइजर जोगिंद्र कौर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में गांव की महिलाओं, आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर द्वारा भाग
लिया गया।