अम्बाला (नस)
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज की एनसीसी यूनिट के द्वारा कॉलेज प्राचार्य डॉ राजपाल सिंह के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेजर विंकल पराशर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। मेजर विंकल पराशर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स रह चुके हैं। मुख्य वक्ता ने 1999 में हुए कारगिल वॉर के ऊपर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स को आर्मी जॉइन करने के लिए प्रेरित किया और आर्मी में प्रवेश लेने के लिए किस तरह की परीक्षाओं को पास करना जरूरी है उनके बारे में विस्तार से बताया। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर राजपाल सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के जीवन का यह पहला पड़ाव है जिसे पार करने के पश्चात वह अपनी मंजिल पर अगला कदम रखेंगे।