शाहाबाद मारकंडा, 10 नवंबर (निस)
शाहाबाद पुलिस ने 7-8 अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ मारपीट कर सोने की चेन व मोबाइल छीनने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव कलसाना निवासी कृष्ण लाल ने कहा कि वह किराये का काम करता है और उसके पास अपना छोटा हाथी है। एक सप्ताह पहले उसकी शादी हुई है। बीते दिन वह अपने घर पर था कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि उन्हें कुछ सामान ठेका शराब देसी तंगौर से शाहाबाद चुंगी के पास लेकर जाना है। इसलिए आप ठेका शराब देसी तंगौर के पास पहुंच जाना और एक हजार रुपए किराया तय हुआ था। वह सायं के समय अपने घर से अपने छोटे हाथी पर सवार होकर बताए पते के लिए चल दिया। जब वह ठेका शराब देसी तंगौर से थोड़ा पहले एक डेरे के पास जो सड़क से करीब 200 मीटर दूर था, के पास पहुंचा तो वहां पर करीब 7-8 व्यक्ति 4-5 मोटरसाइकिलों सहित मेन रोड पर थे। उन्होंने उसे हाथ देकर रुकवाया। उसने अपना छोटा हाथी रोक दिया तो वहां खड़े व्यक्तियों ने उसे गाली देकर बाहर आने के लिए कहा। जब वह अपने वाहन से नीचे उतर गया तो अज्ञात लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और सभी आरोपियों ने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था। आरेापियों के हाथ में लोहे की रॉड व लकड़ी के बिंडे थे, जिससे उसकी बुरी तरह से पिटाई की, जिसके कारण वह बेहोश होकर गिर गया। आरोपी उसके गले से सोने की चेन, घड़ी व मोबाइल फोन छीनकर ले गए। शिकायतकर्ता को कलसाना सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।