पानीपत, 27 अगस्त (एस)
पानीपत रिफाइनरी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), पानीपत में नयी ट्रेड फायर टेक्नोलोजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट शुरू करने को लेकर बृहस्पतिवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है।
उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह और रिफाइनरी प्रमुख जीसी सिकदर की मौजूदगी में इस समझौता ज्ञापन पर आईटीआई पानीपत के प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार व इंडियन ऑयल की तरफ से मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती महुआ बसु ने हस्ताक्षर किये हैं। यह समझौता ज्ञापन भारत सरकार की दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (डीएसटी) योजना के तहत किया गया है। इस योजना का उद्देश्य उद्योगों और प्रतिष्ठानों को आईटीआई के साथ उच्च रोजगार पाठ्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सक्षम बनाना है ताकि उद्योगों में कुशल कर्मियों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन छात्रों के लिए एक अच्छी शुरुआत है। रिफाइनरी प्रमुख जीसी सिकदर ने कहा कि पानीपत के युवाओं को इस नई ट्रेड के माध्यम से सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से उद्योगों में रोजगार के उचित अवसर मिलने को लेकर यह एमओयू साईन किया गया है।