अम्बाला, 14 जून (निस)
खाप पंचायतों द्वारा महिला पहलवानों के समर्थन में हरियाणा बंद के आह्वान पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि खेल मंत्री के साथ सकारात्मक बात चल रही है लेकिन कुछ लोगों के लिए आंदोलन मनोरंजन का साधन है जो ठीक नहीं है, उन्हें तो मौका चाहिए ‘बंद’ करने का। मंत्री विज ने कहा कि हम देश चलाने की कोशिश कर रहे हैं और यह ‘बंद’ करते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में इमीग्रेशन कंपनियों पर हमारी नजर है और जल्द ही एक कानून बनाकर विधानसभा में उसे पास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईजी अम्बाला की अगुवाई में इन मामलों से निपटने के लिए एसआईटी गठित है और कबूतरबाजों का पूरी तरह से ही सफाया कर देंगे। उन्होंने कहा कि कबूतरबाज लोगों की खून-पसीने की कमाई को लेकर चंपत हो जाते हैं। इस मौके पर विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका में ट्रक यात्रा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जनता इनकी तरफ देख तक नहीं रही है।