चंडीगढ़, 20 जून (ट्रिन्यू)
हरकोफैड के चेयरमैन वेद फूलां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं के हितों को प्राथमिकता देते हैं। खरीफ सीजन में 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाना किसान हितैषी कदम है। फसलों का एमएसपी बढ़ाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री ने किसानों को दो बड़ी सौगात दी है। पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के रूप में एक क्लिक से करोड़ों की राशि सीधे किसानों में खातों में पहुंची तो अब एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है।