दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 26 मई
हरियाणा में सत्ताधारी भाजपा अगले दो दिन निकाय चुनावों की रणनीति तय करेगी। इसके लिए हिसार में 27 व 28 को बैठकें होंगी। हरियाणा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में होने वाली इन बैठकों में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सीएम मनोहर लाल खट्टर, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर के अलावा अधिकांश वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी की भी इस दौरान बैठक होगी और पार्टी के कोर ग्रुप के नेता भी चुनावों को लेकर मंथन करेंगे। बैठक में सभी सांसदों, मंत्रियों, प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा मोर्चों-प्रकोष्ठों के संयोजकों को भी बुलाया गया है। विधायक भी इन बैठकों में शामिल रहेंगे। राज्य चुनाव आयोग 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं के चुनावों का ऐलान कर चुका है। इन निकायों के चुनाव 19 जून को होने हैं। ऐसे में पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है।
आमतौर पर निकायों के चुनाव भाजपा पार्टी सिम्बल पर लड़ती रही है। माना जा रहा है कि सिम्बल को लेकर भी इन बैठकों में मंत्रणा होगी। सिम्बल पर चुनाव लड़ने की सूरत में इन दो दिनों की बैठकों के दौरान ही अधिकांश शहरों में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों के नाम भी तय किए जा सकते हैं। पार्टी द्वारा पहले ही जिला इकाइयों की रिपोर्ट के आधार पर निकायों के लिए तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के पैनल तैयार कर चुकी है। इन पैनल पर भी बैठकों में विचार-विमर्श होगा। प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने निकायों चुनावों के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में इलेक्शन मैनजमेंट कमेटी का गठन किया हुआ है।
कमेटी में पूर्व निकाय मंत्री कविता जैन, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कमेटी की चार-पांच बैठकें भी हो चुकी हैं। कमेटी पदाधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया है, ताकि वे निकाय चुनावों को लेकर अपनी रिपोर्ट बैठक में रख सकें।
गठबंधन पर अभी फैसला नहीं हुआ भाजपा-जजपा में
भाजपा निकायों के चुनाव गठबंधन सहयोगी जजपा के साथ मिलकर लड़ेगी या नहीं, यह अभी तय नहीं हुआ है। बुधवार को जजपा की इस मुद्दे पर पंचकूला में अहम बैठक हो चुकी है। जजपा ने भी गेंद भाजपा के पाले में डाली हुई है। बताते हैं कि हिसार में होने वाली बैठकों के दौरान गठबंधन को लेकर भी चर्चा होगी। इसके बाद ही तय होगा कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी या फिर अलग-अलग मैदान में उतरेंगी।
देश पहुंचा विकास के नए पायदान पर : भाजपा
केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रदेश भाजपा ने बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने यहां कहा कि आठ साल पहले देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी देते हुए जो उम्मीद रखी थी, उस पर खरा उतरते हुए मोदी ने भारत को विकास के ऊंचे पायदान पर खड़ा कर दिया है। आत्रेय ने कहा कि 2014 में भारत की जीडीपी 113.45 लाख करोड़ थी, जो अब बढ़कर लगभग 236.44 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है। मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले एफडीआई 3.5 लाख करोड़ रुपए थी, जो आज लगभग 6.47 लाख करोड़ रुपये है।