कैथल (हप्र)
गांव कोटड़ा निवासी मुस्कान चहल ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में जेआरएफ हासिल किया है। इस चार साल के कोर्स में उसे विश्वविद्यालय की ओर से 45 हजार रुपये की फैलोशिप हर माह दी जाएगी। मुस्कान के पिता बलवान कोटड़ा जाट शिक्षण संस्थाओं के प्रधान रह चुके हैं और मौजूदा समय में जजपा के किसान सैल के जिला अध्यक्ष हैं व उनकी माता सुनीता कोटड़ा जजपा में महिला सैल की जिला अध्यक्ष हैं। मुस्कान चहल ने बताया कि उसने डीएवी स्कूल, कैथल से बारहवीं पास की थी। इसके बाद उसने स्नातक की पढ़ाई पंजाब विश्वविद्यालय के एमसीएम कॉलेज से की। उसने खालसा कॉलेज, चंडीगढ़ से एमएससी की। उसने लक्ष्य बनाया है कि मेडिकल क्षेत्र में वह प्रोफेसर बने।