जींद, 9 सितंबर (हप्र)
5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के चौथे दिन सोमवार को जींद और नरवाना विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा। उचाना विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें भाजपा के देवेन्द्र अत्री, कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर उनकी पत्नी सुषमा ने नामांकन दाखिल किया। जजपा की तरफ से नैना चैटाला ने नामांकन दाखिल किया। सफीदों विधानसभा क्षेत्र से तीन नामांकन दाखिल किए गए। इनमें भाजपा के रामकुमार गौतम, कवरिंग कैंडीडेट के रूप में उनकी पत्नी कृष्ण कांता और निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार द्वारा नामांकन भरा गया। जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चार नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें जजपा उम्मीदवार विधायक अमरजीत ढांडा ने दो नामांकन और उनकी पत्नी सुमन ने भी जजपा पार्टी से दो नामांकन पत्र शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 12 सितंबर दोपहर 3 बजे तक है। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी।