इन्द्री, 1 नवंबर (निस)
उपमंडल का नन्हेड़ा-कलसौरा मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। आने-जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मार्ग का दोबारा से निर्माण करवाने की मांग उठाई है।
इन्द्री से गढ़ीबीरबल मार्ग पर जाते हुए नन्हेड़ा मार्ग की शुरूआत होती है। नन्हेड़ा तक यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे कोई भी वाहन ले जाना खतरे से खाली नहीं है। वाहनों की आवाजाही से सडक़ से उठने वाली धूल और गड्ढ़े किसी भी राहगीर का स्वागत करते हैं। इस मार्ग से जाते हुए वाहनों के साथ-साथ सवारों का स्वास्थ्य भी खतरे में पड़ जाता है। इस्लामनगर से आगे आवर्धन नहर को पार करने के बाद कलसौरा तक कुछ ही दिन पहले किए गए निर्माण कार्य पर लोग सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नवनिर्मित मार्ग ऊबड़-खाबड़ है। जिस तरह से मार्ग बनाया गया है, उससे आशंका है कि जल्द ही मार्ग से बजरी बिखर जाएगी। किसान नेता राहुल गोयत का कहना है कि नन्हेड़ा-कलसौरा मार्ग की स्थिति इतनी अधिक खराब है कि यहां से आने-जाने की बजाय बहुत से लोग मार्ग बदलने पर मजबूर हो रहे हैं।