इन्द्री (निस) :
नन्हेड़ा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला की सुन्दरता व हरियाली के चर्चे हरियाणा के लगभग सभी स्कूलों में हैं। रेवाड़ी से पहुंचे अध्यापक मंजुल मनोचा, प्रवीन कुमार, चन्दन यादव, धर्मबीर, जसबीर व रामनिवास ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पाठशाला की सुंदरता का पता चला तो उनमें पाठशाला का भ्रमण करने की इच्छा पैदा हुई। चन्दन ने बताया कि जैसा हम सोच रहे थे, पाठशाला का वातावरण उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत मिला। उन्होंने बताया कि बहुमूल्य और दुर्लभ प्रजाति के पौधे देखकर वे दंग रह गए। सैकड़ों प्रकार के पौधे जो अलग-अलग वातावरण में पैदा होते हैं, उन्हें एक जगह देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है। स्कूल मुखिया महिन्द्र खेड़ा ने बताया नन्हेड़ा पाठशाला व गांव के लिए यह गौरव की बात है कि विभिन्न शैक्षणिक, प्रशासनिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अधिकारियों का पाठशाला में आना-जाना लगा रहता है।