गुहला चीका, 3 जनवरी (निस)
बुधवार को नगरपालिका चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी व डेयरी विकास संघ हरियाणा के चेयरमैन रणधीर सिंह ने वार्ड नंबर दो में करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों व वार्ड की गलियों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। चेयरपर्सन रेखा रानी ने बताया कि इन सड़कों में 34 लाख 62 हजार रुपये से बलबेहड़ा रोड़ से सेगा प्लाट रोड़, 34 लाख 88 हजार रुपए की लागत से वार्ड नंबर 2 सेगा प्लांट की गलियां व मुख्य सड़क का निर्माण और 29 लाख 95 हजार रुपए से टिल्ला प्लाट की गलियों का निर्माण करवाया जाएगा।
चेयरपर्सन ने कहा कि इन गलियों व सड़क के निर्माण से इस वार्ड के लोगों को काफी राहत मिलेगी। नपा चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी ने कहा कि सरकार द्वारा चीका शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। शहर के सभी मुख्य चौराहों पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य चल रहा है। इस मौके पर राजीव शर्मा, पार्षद काला पहलवान, पार्षद शालू गोयल, पार्षद सुभाष, ईश्वर रिंपी, गुरदीप अंटाल, सुरेंद्र फौजी, गुरमुख सिंह, राजेश, देवी दयाल, पूर्व पार्षद बलजीत सिंह, ज्ञानी राम, नन्हा प्रेमी, शेरू सीड़ा, काका राम सहित दर्जनों लाग मौजूद रहे।