नीलोखेड़ी, 29 मार्च (निस)
बिजली विभाग और नगरपालिका में विकास शुल्क और कूड़ा उठान आदि के शुल्क को लेकर चल रही तनातनी का खमियाजा लोगों को उस समय भुगतना पड़ा। जब विभाग द्वारा नपा कार्यालय का बिजली कनेक्शन काटने से खफा हुए नपा सचिव प्रिन्स कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने उत्तरी हरियाणा विद्युत प्रसार निगम के उपमंडल कार्यालय पहुंच उसे सील कर नोटिस चस्पा कर दिया। बिजली बिल जमा करवाने व ट्रांसफार्मर सम्बन्धी अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों में इस कार्यवाही को लेकर भारी रोष देखा गया।
इसी बीच उपमंडल अधिकारी व अन्य कर्मचारियों ने पार्क में बैठकर उनकी समस्याओं को निपटाने की कोशिश की। हालांकि बिजली बोर्ड के उच्चाधिकारियों द्वारा नपा सचिव को आश्वासन मिलने के बाद करीबन 4 घंटे बाद कार्यालय पर लगी सील तोड़कर कार्यालय खोल दिया गया।
नपा की इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताते हुए यूएचबीवीएन (उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम) के एसडीओ परविन्द्र कौशल ने बताया कि यह कार्यालय नपा का किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देता है। क्योंकि यह भवन एचवीपीएन (हरियाणा विद्युत प्रसार निगम) के तहत ही कार्यरत है। इसके चलते सभी प्रकार के शुल्क को एचवीपीएन ही अदा करता है।
परविन्द्र कौशल ने बताया कि नपा से बिजली बिल के रूप में निगम ने करीबन 65 लाख रुपए लेने हैं। वहीं एचवीपीएन के अधिकारी जसबीर चौहान ने बताया कि नपा द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 2 लाख 39 हजार का नोटिस आया हुआ है, जिसका भुगतान अन्तिम तिथि 31 मार्च से पहले विभाग द्वारा अदा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त नपा ने पिछले दस साल का विकास शुल्क और कूड़ा उठान आदि के नाम पर करीबन 49 लाख रुपए का नोटिस भेजा हुआ है। जिसे लेकर नपा को लिखा गया था कि इस शुल्क का विवरण उपलब्ध करवाया जाए।
नपा सचिव प्रिन्स कुमार ने बताया कि नपा ने बिजली विभाग से विकास शुल्क आदि के 50 लाख रुपए लेने हैं तथा 65 लाख रुपए बिजली बिल के देने हैं। अधिकारियों से मिलकर बातचीत भी की गई कि बिल एडजस्ट कर लो, जो बकाया 15 लाख रुपए नपा की ओर से शेष बचते हैैं, उनका जल्दी ही भुगतान कर दिया जाएगा। नपा सचिव ने बताया कि बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों ने फोन करके आश्वासन दिया है कि जल्दी ही नपा का भुगतान कर दिया जाएगा।