नारनौल, 15 जुलाई (हप्र)
एसडीएम मनोज कुमार ने बृहस्पतिवार को शहर के पार्क व ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कर अधिकारियों के साथ इनके सौन्दर्यकरण की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कौस्तुभ विराट भी उपस्थित थे।
एसडीएम ने कहा कि इन ऐतिहासिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे पहली जरूरत वाहन पार्किंग करने की होती है। ऐसे में इन दोनों ही जगह पर पार्किंग की अच्छी तरह से व्यवस्था की जाए। उन्होंने चोर गुंबद के साथ सेक्टर की तरफ एक पार्किंग विकसित करने के निर्देश दिए। पार्किंग के साथ ही इस तरफ एक सुंदर मुख्य द्वार बनाने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने दोनों ही स्थानों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में अधिकारी साफ-सफाई से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर भी एक रूपरेखा बनाएं तथा समयबद्ध तरीके से काम पूरा करवाएं।
अपने दौरे में एसडीएम ने अधिकारियों को इन ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए। राज्य पुरातत्व के अधिकारियों को आश्वासन दिया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रशासनिक सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सुभाष पार्क के विकास, पार्किंग की सुविधा, शौचालय, जल महल में प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यों पर विचार किया जायेगा। जल्द ही ये स्थान पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होंगे।