होडल, 1 अक्तूबर (निस)
राजकीय महाविद्यालय भैंडोली, पलवल में कॉलेज प्रभारी डॉक्टर विमल की अध्यक्षता में कॉमर्स विभाग के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हसनपुर के सहयोग से एक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य व मुख स्वस्थ के विषय में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कॉमर्स विभागाध्यक्ष भागीरथ के कुशल निर्देशन में मुख्य वक्ता डॉ. अभिचेक, विशाखा व उनके कॉउंसलर मनीष ने विद्यार्थियों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की व किशोर और मुख स्वस्थ के विषय में अपना बहुमूल्य व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किये। दूसरे सेशन में कृषि विभाग हसनपुर के सहयोग से हरि सिंह द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।